पलामू, जुलाई 18 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि । जिले के विश्रामपुर प्रखंड के अनुसूचित जन जाति बहुल घासीदाग पंचायत के जमारी में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण एक आदिवासी महिला का खपरैल घर धराशायी हो गया है। हालांकि इस घटना में उसके परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं लेकिन पूरा परिवार इस बरसात की मौसम में अब बेघर हो गया है । मलवे में दबे घर के समान व राशन- पानी को वह किसी तरह निकालकर गोतनी के घर रखी है। पांच वर्ष पूर्व पति की हुई आकस्मिक मौत के बाद मंजू कुंवर अपने तीन नाबालिग बच्चों के साथ किसी तरह मजदूरी कर अपने बच्चों की परवरिश करती है। उसके मिट्टी के घर गिरते ही यह सवाल खड़ा होता है कि अभी तक उसे सरकारी आवास का लाभ क्यों नहीं मिला। बकौल मंजू कुंवर उसने आवास के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों व बिचौलियों से चिरौरी की लेकिन उसकी इस गरीबी व विवशता पर कि...