पलामू, जून 20 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू के सतबरवा में बुधवार से लेकर गुरुवार तक 180 मिमी बारिश दर्ज की गई। खरीफ फसलों के लिए बारिश वरदान साबित हुआ। जबकि मिश्रित सब्जी फसलों (जैसे टमाटर, मिर्च, बैंगन, भिंडी के साथ जमीन में उगने वाले ) को नुकसान है। बीएओ संतोष कुमार ने बताया कि खरीफ फसलें, जैसे धान, को अपने विकास के लिए बहुत अधिक पानी की आवश्यकता होती है। आषाढ़ माह में होने वाली बारिश इन फसलों के लिए सिंचाई का एक प्राकृतिक स्रोत है। पलामू रैन शेडो क्षेत्र में आता है। बलुआही मिट्टी होने के कारण बारिश का ठहराव कम रह पाता है। ऐसे में जगह-जगह पर बारिश के पानी को रोकने के लिए बांध और मनरेगा आधारित डोभा,तालाब खेतों के लिए वरदान साबित होगा। रांकीखुर्द के सब्जी उत्पादक किसान मुनी मेहता ने बताया कि बारिश खरीफ फसलों के लिए अनुकूल है। मिश्रित सब्जी ...