जयपुर, जुलाई 30 -- राजधानी जयपुर में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति का जायज़ा लेने बुधवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा खुद सड़क पर उतरे। शहर के विभिन्न इलाकों में निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश केवल जयपुर ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान में हो रही है। उन्होंने बताया कि जयपुर के कुछ इलाकों में फिलहाल सीवरेज का कार्य चल रहा है, जिसके चलते कुछ स्थानों पर जलभराव की समस्या अधिक देखने को मिल रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं, लेकिन स्थानीय स्तर पर जो भी दिक्कतें आ रही हैं, उन्हें तुरंत दूर किया जाए। सीएम भजन लाल शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मैं आज जयपुर में हूं ताकि यहां के नागरिकों से सीधी बात क...