चक्रधरपुर, जुलाई 15 -- आनंदपुर।पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से मनोहरपुर में भी जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत पुराना मनोहरपुर में स्थित माँ मनोहरी देवी काली मंदिर परिसर तो जलमग्न हो चूका है. मंदिर के आसपास घरों में भी पानी घुस चूका है और लोग परेशान हैं. घरों में पानी घुस जाने से लोगों का दिनचर्या तो ख़राब हो ही चूका है. साथ ही साथ लोगों को सांप बिच्छु और जहरीले कीड़े मकौड़े के अलावे बीमारी का भी खतरा सताने लगा है.स्तःनीय लोग बताते हैं की तालाब इसी तरह भारी बारिश में भर जाता है और उनकी परेशानी बढ़ जाती है. लेकिन कोई भी इस पर ध्यान नहीं देता है. इस दौरान मंदिर में पूजा करने के लिए आये भक्तो ने बताया कि पुराना मनोहरपुर गांव का तलाब बहुत बड़ा है। जिसके चलते पानी मंदिर परिसर में भी भर जाता है। लोगों ने जिला प्रशासन ...