रामगढ़, अगस्त 25 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सामाजिक संस्था राष्ट्रीय सेवा मंच द्वारा विगत 10 वर्षों से भुरकुंडा के साप्ताहिक हाट में गरीब और जरूरतमंदों के लिए चलाई जा रही भोजन सेवा रविवार को भारी बारिश के बावजूद निर्बाध रूप से जारी रही। सप्ताहिक हाट में दातुन-पत्तल बेचने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग और भिक्षाटन कर जीवन यापन करने वाले करीब दो सौ जरूरतमंदों को संस्था की ओर से भोजन कराया गया। मंच की ओर से यह सेवा प्रत्येक रविवार को जनहित में की जाती है, जिसमें लगातार समाजसेवी और सदस्य सहयोग दे रहे हैं। संस्था के अध्यक्ष डब्लू सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस पुण्य कार्य में उमाशंकर जायसवाल, बारिक अंसारी, रिंकू वर्णवाल, प्रोफेसर रामानुज सिंह, उदयभान दुबे, हरि साव, महावीर सिंह आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय...