टिहरी, सितम्बर 2 -- बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के कार्यक्रम में पीएम मोदी के मां के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग करने पर भाजपाइयों ने कांग्रेस का पुतला जलाया। उन्होंने कहा कि बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव में अभी से कांग्रेस को डर सताने लगा है। आरोप लगाया कि इसी कारण कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य लोग बौखलाहट में अपशब्दों का प्रयोग करने लगे हैं। मंगलवार को जिलाध्यक्ष उदय रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भारी बारिश के बीच हनुमान चौराहे पर कांग्रेस का पुतला दहन किया। उन्होंने कहा कि देश के पीएम के खिलाफ भी अपशब्द बोलने में कांग्रेस और उसके सहयोग पीछे नहीं हैं। वे मर्यादा को भूल गए हैं। कहा कि पीएम मोदी की दिवंगत माता के खिलाफ इस तरह के अपशब्द बोलना कांग्रेस के दिवालियापन है। जिससे निश्चित हो गया है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार बन...