नैनीताल, अगस्त 12 -- गरमपानी। धनियाकोट के पनौराकोट निवासी दीपा देवी पत्नी प्रेम राम का आवासीय भवन बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया। तेज बारिश और मलबा गिरने से भवन की दीवारों में दरारें आ गईं और छत का एक हिस्सा टूट गया। उस समय परिवार के सदस्य घर के भीतर मौजूद थे, जिससे उनकी जान पर खतरा मंडराने लगा। स्थिति गंभीर होते देख परिवार को बारिश के बीच ही पड़ोसियों के घर में शरण लेनी पड़ी। घटना की जानकारी मिलते ही पट्टी पटवारी मो. शकील मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द प्रभावित परिवारों को आर्थिक मदद देने और बारिश से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...