गाजियाबाद, अगस्त 3 -- एनसीआर में रविवार तड़के बारिश राहत से ज्यादा आफत लेकर आई। गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में वसुंधरा सेक्टर 17 की ग्रीन व्यू अपार्टमेंट की सीढ़ियां भारी बारिश के चलते धराशाई हो गईं। हादसा तड़के करीब साढ़े चार बजे हुआ। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, एक परिवार तीसरी मंजिल पर फंसा हुआ है। बता दें कि ग्रीन व्यू अपार्टमेंट चार मंजिला सोसाइटी है,जहां करीब 440 परिवार रहते हैं। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष हितेंद्र चौहान ने बताया कि एच-100 ब्लॉक की तीसरे मंजिल की सीढ़ी,जो टेरेस की ओर जाती है तड़के गिर गई। हादसे के समय सभी लोग सो रहे थे,जिसके चलते कोई हताहत नहीं हुआ। सीढ़ी गिरने से फ्लैट में फंसे संजीव शर्मा का कहना है कि करीब साढ़े चार बजे जोरदार आवाज आई। कुछ देर बाद उठकर देखा तो फ्लैट के बाहर ...