बहराइच, जून 30 -- बहराइच,संवाददाता। दोपहर तीन बजे के बाद जिले भर में भारी बारिश हुई। बिजली गिरने से एक बच्चे की जान चली गई। एक अन्य घायल हो गए, रास्ते जलमग्न हो गए। गलियां उफना गईं। सड़कों पर पानी लबालब हो गया। नतीजे में भीषण जाम का सामना लोगों को करना पड़ा। रुक रुककर बारिश जारी रही। मौसम विभाग ने चेताया है कि अगले तीन दिनों में बारिश के आसार बने रहेंगे। 25 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। दरअसल तेज बारिश से सबसे अधिक परेशानी शहरों और कस्बों के लोगों को हुई। सोमवार की बारिश में नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं के कार्यों की पोल खुल गई। लोगों को अपने हाथों से चोक नालियों को साफ करना पड़ा। पीपल तिराहा के पास भीषण जलभराव हो गया। यहां लोग नालियों को साफ करते देखे गए। बहराइच शहर की कोई गली ऐसी बची नहीं जहां जलभराव के कारण घंटा भर निकलना दुश्वार नह...