रामगढ़, जून 21 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर ग्रामीण क्षेत्र में हुए मूसलधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। शनिवार सुबह की बारिश में पाली-सांकी और अरमादाग-सांकी मार्ग पर बनाए गए अस्थायी डायवर्जन बह गए, जिससे सांकी गांव का संपर्क अन्य गांवों और टोलों से पूरी तरह कट गया। बताया जा रहा है कि इन मार्गों पर फिलहाल सड़क और पुलिया निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते अस्थायी डायवर्जन बनाए गए थे। लेकिन भारी बारिश के कारण मिट्टी से बने यह डायवर्जन बह गए, जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। स्कूल, बाजार और स्वास्थ्य केंद्र जाने में ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डायवर्जन बहने की जानकारी मिलते ही निर्माण कंपनी की टीम ने शाम को फिर से डायवर्जन निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, ताकि जल्द से जल्द यातायात ब...