जमशेदपुर, जून 29 -- कोवली थाना क्षेत्र स्थित लव कुश आवासीय विद्यालय में भारी बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे विद्यालय में रह रहे 162 बच्चे फंस गए। बारिश का पानी विद्यालय परिसर में घुसने से छात्र-छात्राएं भयभीत हो उठे। सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुआ और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जमशेदपुर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए नाव और अन्य संसाधनों की मदद ली गई। पुलिस बल ने सभी 162 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा और भोजन भी उपलब्ध कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...