बक्सर, जुलाई 14 -- चौसा। बीती रात में हुई तेज बारिश की वजह से स्थानीय नगर पंचायत सहित आसपास के इलाके की बिजली गुल हो गई। लोगों ने बताया कि बिजली की सप्लाई लाइन में अवरोध पैदा होने की वजह से रात भर बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली कंपनी के कर्मियों ने आंधी-पानी में ध्वस्त हुई सप्लाई लाइन को दुरुस्त करने में रातभर में खूब पसीना बहाया। इन कर्मियों की कड़ी मेहनत की वजह से सोमवार की तड़के सप्लाई लाइन को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति को बहाल कर दिया। बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...