सहारनपुर, अगस्त 6 -- नागल दो दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते मंगलवार शाम खटोली के प्राथमिक विद्यालय की एक दीवार गिरने से तालाब का पानी विद्यालय परिसर में घुस गया। प्रधानाध्यापिका हर्षिका त्यागी ने बताया कि खटोली के प्राथमिक विद्यालय के बराबर में तालाब है, जिसमें गांव सहित नगली मेहनाज का पानी भी आता है। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते तालाब ओवरफ्लो हो गया पानी से हुए मिट्टी कटाव होने से विद्यालय की एक दीवार ढह गई। प्राथमिक विद्यालय की दीवार गिरने की सूचना पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी विजेंद्र बालियान ने मौके का निरीक्षण कर संबंधित शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...