सोनभद्र, जून 24 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायत अहीर बुढ़वा में सोमवार की शाम भारी बारिश के चलते एक कच्चा मकान गिर गया, जिससे किचन में रखा समान बर्बाद हो गया। हालांकि घर में मौजूद तीन बच्चे बाल-बाल बच गए। मकान मालिक अशोक कुमार ने बताया कि वह किसी काम से एक प्रशिक्षण में गए थे। पत्नी बकरी लेने गई थी। घर में सात वर्षीय आकृति, छह वर्षीय सृष्टि व तीन वर्षीय लक्ष्मी दरवाजे के पास बैठी खेल रही थी, तभी एक तरफ की दिवाल गिरी तो तीनों जल्दी से घर से निकल कर पेड़ की तरफ भाग निकले, अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी। पीड़ित ने बताया कि भगवान ने बच्चों को बचा लिया, अन्यथा चंद क्षणों में घर गिर गया। पीड़ित ने घटना की जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल और प्रधान को दे दी है। लेखपाल वेद प्रकाश नागर ने पीड़ित को आश्वासन दिया है कि सरकार से नियमानुस...