गुमला, अगस्त 25 -- विशुनपुर प्रतिनिधि। विशुनपुर प्रखंड के पठारी क्षेत्र में भारी बारिश ने ग्रामीणों की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है। रविवार तड़के लोदा पाठ के पास ग्रामीणों द्वारा निर्मित लकड़ी का पुलिया टूट गया। जिससे दो दर्जन गांवों का संपर्क विशुनपुर मुख्यालय से कट गया। इस घटना से कुंजाम,छाता सारी, कोरकोटपाठ, चापाकोना, आमती पानी, लोदा पाठ, जोभी पाठ समेत लगभग 20 गांवों के करीब पांच हजार ग्रामीणों के सामने आवागमन का संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पांच साल पहले श्रमदान से लकड़ी का पुल बनाया गया था। इस पुल के सहारे वे महज 15 किमी की दूरी तय कर आसानी से ऊपर पाठ क्षेत्र पहुंच जाते थे। लेकिन पुल टूट जाने से अब उन्हें 40 किमी लंबा चक्कर काट कर समदरी मार्ग से होकर जाना पड़ रहा है। रोजमर्रा का सामान लाने,बच्चों को स्कूल भेजने और बीमा...