नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- दिल्ली एनसीआर में मौसम अचानक बदल गया है। बीते 24 घंटों में हल्की बारिश और तेज हवाओं के चलते क्षेत्र में ठंडक बढ़ गई है। इस बीच कई इलाकों में आज भारी बारिश हो रही है। आसमान में भी घने बादल छआए हुए हैं। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज, मध्य, दक्षिण-पश्चिम, पश्चिम, उत्तर-पश्चिम और उत्तरी दिल्ली के कुछ हिस्सों में मध्यम गरज के साथ बिजली, ओलावृष्टि और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने पश्चिमी और दक्षिणी दिल्ली के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। भारी बारिश के चलते दिल्ली की रफ्तार भी धीमी हो गई है। एक तरफ जहां नोएडा-गुरुग्राम समेत कई इलाकों में गाड़ियां रेंगती नजर आईं तो वहीं कई उड़ानें भी प्रभावित हुई है। जानकारी के मुताबिक खराब मौसम के चलेत 15 उड़ानें डायवर्ट की गई है। जिन 15 उड़ानों का मार्ग डायवर्ट किया गया...