हाजीपुर, अक्टूबर 31 -- लालगंज । संवाद सूत्र लालगंज के ब्रह्मानंद पंजियार कॉलेज में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा को संबोधित किया। भारी बारिश के बीच लालगंज बुलडोजर बाबा के नारे से गूंज उठा। भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर योगी भी खूब गरजे। भारी बारिश के बाद भी सभास्थल पर अच्छी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी। उनका कार्यक्रम सुबह 10 बजे ही होने की घोषणा हुई थी। सुबह लगभग 09 बजे तक वर्षा होती रही। वर्षा होते देख लगा कि सभा नहीं होगी, 10 बजे की जगह 01 बजे योगी जी के यहां पहुंचने का प्रचार होने लगा। धीरे-धीरे लोग जुटने लगे। करीब दो बजे योगी जी का हेलीकॉप्टर पहुंचा। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए के प्रत्याशी के पक्ष में आपके आह्वान के लिए मुझे लालगंज आना पड़ा। भारी बारिश के बावजूद भी मुझे अवसर ...