रामगढ़, जुलाई 2 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पतरातू डैम के कैचमेंट एरिया में हुई बारिश के कारण मंगलवार से ही पतरातू के दो फाटकों को खोल कर जल निकासी किया जा रहा है। मालूम हो कि दो दिन पहले तक हुए अनवरत बारिश और डैम के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने के कारण डैम का जलस्तर 1327.6 रिड्यूस लेवल ( आरआरएल) तक वृद्धि हो गई है। इसके बाद मंगलवार को डैम के दो फाटकों को खोलकर जल निकासी किया जा रहा है। इससे 1.77 क्यूसेक मीटर प्रति घंटे पानी का निकासी किया जा रहा है। पतरातू डैम की सुरक्षा के मद्देनजर डैम के फाटक संख्या चार और फाटक संख्या पांच को दो - दो इंच खोल कर जल निकासी किया जा रहा है। इससे 1.77 क्यूसेक मीटर प्रतिघंटे पानी की निकासी की जा रही है। ताकि डैम का सुरक्षा हो सके। जानकारी देते हुए पतरातू अंचल अधिकारी मनोज कुमार चौरसिया, पीटीपीएस शेष परिसं...