औरंगाबाद, जुलाई 16 -- औरंगाबाद जिला मुख्यालय में भारी बारिश के बीच नेशनल हाईवे के क्षतिग्रस्त होने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। मंगलवार से ही यह समस्या उत्पन्न हुई थी जो बुधवार को भी जारी रही। औरंगाबाद बाईपास से लेकर कथरूआ मोड़ होते हुए जसोईया मोड़ तक जाम की भीषण समस्या रह रही है। बुधवार को इसमें कुछ कमी आई। कथरूआ मोड़ से लेकर जसोइया मोड़ तक वाहनों की कतार लगी हुई थी। हालांकि गाड़ियां धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थीं लेकिन इसके बावजूद समस्या काफी हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नेशनल हाईवे पर कथरूआ मोड़ से लेकर महाराणा प्रताप चौक से होते हुए जसोईया मोड़ के दोनों तरफ सड़क टूट गई है। विभिन्न जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। भारी वाहनों को चलाने वाले चालक इन गड्ढों से बचकर वाहनों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। इसके कारण गाड़िय...