रांची, जुलाई 21 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी जिले में इस वर्ष मॉनसून के दौरान रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है, जिसने बीते कई वर्षों के आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है। जिले भर के खेत, नदी, तालाब एवं जलाशय पूरी तरह से भर गए हैं। हालांकि, अधिक बारिश किसानों के लिए राहत की बजाय चिंता का कारण बन गई है। अत्यधिक बारिश से खेतों में लगाए गए बिचड़े के बीज बह गए, जिससे समय पर खेती की प्रक्रिया बाधित हो गई है। जुलाई माह में जिले में औसतन 334 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस वर्ष 21 जुलाई तक ही 323 मिमी वर्षा हो चुकी है। इस वजह से खेतों में जलजमाव की स्थिति बन गई और किसानों द्वारा बिचड़ा लगाने के लिए डाले गए धान के बीज बह गए। इससे न केवल खेती में विलंब हुआ, बल्कि किसानों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है। धान की खेती में हो रही देरी: खूंटी जिले में हर वर्ष ल...