धनबाद, जून 18 -- मैथन। भारी बारिश के चलते मैथन डैम का तीन गेट और चार गैलरी खोला गया। मैथन डैम से बीस हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। डैम का गेट खोले जाने से निचले इलाके में अलर्ट जारी किया गया है। डीवीसी एवं केन्द्रीय जल आयोग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। बताया जाता है कि डैम से काफी मात्रा में पानी छोड़े जाने से नीचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात होने की संभावना है। जिसे लेकर जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर लोगों को सुरक्षित रहने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...