औरंगाबाद, अगस्त 25 -- औरंगाबाद जिले के पवई से सटे सुंदरगंज बाजार आने वाले दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य सड़क पर बारिश का पानी चढ़ जाने की वजह से लोगों को दिक्कत हो रही है। कई बाइक सवार गिरकर घायल भी हो रहे हैं। सुंदरगंज बाजार बारुण प्रखंड अंतर्गत आता है और जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां 50 से अधिक गांवों के लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं लेकिन वर्तमान में सड़क पर पानी चढ़ जाने की वजह से लोगों को दिक्कत हो रही है। सुंदरगंज हाई स्कूल के बगल से जो मुख्य सड़क निकलती है, उस पर कई फुट पानी लगा हुआ है। दो दिनों में हुई बारिश के बाद रविवार की रात से पानी चढ़ने लगा था और सोमवार को इस पर कई फुट पानी लग गया। इसके कारण कई बाइक सवार और बच्चे गिरकर घायल भी हुए। स्थानीय लोग...