चक्रधरपुर, जून 19 -- चक्रधरपुर।पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण चक्रधरपुर लोको अंडरपास में पानी भर जाने के कारण रेलवे ने स्टॉप का बोर्ड लगाकर लोगों का आवागमन पर रोक लगा दिया है। रेलवे ने लोगों की सुरक्षा को लेकर यह कदम उठाया है। अंडरपास के दोनों छोर में स्टॉप का बोर्ड लगाकर लोगों को आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दिया है। साथ ही रेलवे ने अंडरपास से पानी निकालने के लिए मोटर आदि लगाने में जुटी है। मोटर से पानी निकालने के बाद ही अंडरपास से लोगों के लिए खोला जाएगा। फिलहाल अंडरपास से लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अंडरपास बंद होने से इस मर्ग से होकर गुजरने वाले लोगों को रेलवे ओवरब्रिज से होकर ही आवागमन करना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...