कोडरमा, सितम्बर 3 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। भारी बारिश के चलते कई ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कुछ ट्रेनों को निरस्त किया है, जबकि कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन और प्रारंभ अन्य स्टेशनों से किया जाएगा। धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल : 2, 6, 9, 13, 16, 20, 23, 27, 30 सितंबर को निरस्त रहेगी। जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल : 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 25 सितंबर को निरस्त रहेगी। इस संबंध में जानकारी धनबाद रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इकबाल एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी की ओर से दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...