गढ़वा, जुलाई 17 -- गढ़वा, हिटी। जिला मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती प्रखंडों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कोयल, सोन सहित अन्य नदियां उफान पर हैं। उधर नदियों में उफान को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर अलर्ट किया गया है। वहीं जिलांतर्गत कई स्कूलों में भी भारी जलजमाव के कारण पठन पाठन में परेशानियों का सामना करना पड़ा। कुछ जगहों पर डायवर्सन बह जाने से कई गांवों को संपर्क टूट गया है। जिला मुख्यालय से गुजरनेवाली दोनों नदियों दानरो और सरस्वती उफान पर है। मुख्यालय में कहीं नुकसान की खबर नहीं है। ::बॉक्स::भंडार-केतमा सड़क पर बना डायवर्सन बहा:: फोटो धुरकी एक: भंडार-दामर सड़क पर बहा डायवर्सन देखते ग्रामीण मूसलाधार बारिश के कारण मंगलवार रात धुरकी प्रखंड अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन भंडार-केतमा व...