जमशेदपुर, जून 29 -- पटमदा: रविवार को सुबह पटमदा के बेलटांड़ बाजार में साप्ताहिक हाट के दौरान हुई मूसलाधार बारिश के बाद लोगों ने छाता एवं रेनकोट की खरीदारी की। यहां 100 रुपए से लेकर 250 रुपए तक में छाते की बिक्री हुई जबकि रेनकोट की कीमत 250 रुपए से 480 रुपए तक। स्थानीय दुकानदार विश्वामित्र दास ने बताया कि आज सुबह हुई बिक्री के बाद छाता का स्टॉक खत्म हो गया था और दोपहर के बाद जमशेदपुर से फिर मंगाना पड़ा। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगर अगले 3 दिनों तक बारिश होती रही तो इसकी बिक्री और बढ़ेगी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...