सिमडेगा, सितम्बर 3 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के लचरागढ़ चर्च रोड स्थित लैम्पस गोदाम सह ईमली प्रोसेसिंग सेंटर का भवन भारी बारिश के कारण गिर गया। भवन के अंदर रखा गया इमली कैचअप मशीन, तेल रिफायनर मशीन, सोलर प्लेट सहित कई समान क्षतिग्रस्त हो गए। वही भवन के समीप कई गुमटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। भवन गिरने के दरमियान गुमटी के अंदर डुमरटोली निवासी पुष्पा लुगुन गुमटी के अंदर कपड़ा सिलाई का काम कर रही थी साथ में एक छोटा बच्चा भी मौजूद था। अचानक भवन गिरने से दोनों को हल्की चोटे आई। इमली प्रोसेसिंग सेंटर के महिला समूह के संचालक सहोदरा देवी ने बताया कि भवन में दो दिन पूर्व ही तेल रिफाइनर मशीन लगाई गई थी। इसके अलावा सरसों तेल फिल्टर मशीन, सोलर मशीन और इमली केचप मशीन लगा हुआ था। जो भवन गिरने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...