गढ़वा, अक्टूबर 4 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में पिछले करीब 30 घंटे से अधिक समय से हो रही बारिश ने तबाही मचा दी है। लगातार बारिश के कारण जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं कई पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हो गए। दर्जनों कच्चा मकान ध्वस्त हो गया। उससे कई परिवार बेघर हो गए हैं। मालूम हो कि भवनाथपुर पंचायत बुका के निमियां टोला में भीता नदी का पानी घुसने से टोला निवासी रविंद्र भूइयां और सुरेंद्र भूइयां का बर्तन, अनाज, साइकिल, कपड़ा सहित अन्य सामान नदी के तेज बहाव में बह गया। वहीं टोला निवासी नरेश भूइयां का कच्चा मकान गिर गया। वहीं बुका गांव के तीन कोनिया टोला निवासी प्रेम पासवान का कच्चा मकान गिरने से वह घायल हो गया। प्रेम घर गिरने के दौरान उसमें रखे हुए सामन हटा रहे थे। तभी दीवार उनके पैर पर गिर गया। वहीं महेंद्र ...