प्रयागराज, अगस्त 8 -- प्रयागराज। जिले में सुबह सात बजे से ही हो रही भारी बारिश के कारण आठवीं तक के सभी स्कूलों में हाफ डे घोषित कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी देवब्रत सिंह ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया है कि आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। बीएसए का आदेश जारी होने के बाद सेंट्रल एकेडमी ने दो की बजाय 12:30 बजे छुट्टी का मैसेज अभिभावकों को भेजा है। सेंट कोलंबस स्कूल ने भी 12:30 बजे की बजाय 11:35 बजे छुट्टी का मैसेज भेजा है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों में प्रयागराज समेत अमेठी, आज़मगढ़, भदोही, चंदौली, ग़ाज़ीपुर, जौनपुर, कौशांबी, मिर्ज़ापुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, वाराणसी में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...