कन्नौज, अगस्त 3 -- तालग्राम, संवाददाता। बीते दो दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने क्षेत्र में कहर बरपा दिया है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से टूट गया है। ग्रामीण इलाके पानी से चारों ओर से घिर गए हैं। जिससे गांव टापूनुमा हो गए हैं। जलभराव के कारण जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। क्षेत्र के गांव मायापुरवा, कुशलपुरवा, कलकत्त्ता पुरवा, और रसूलाबाद समेत दर्जनों गांवों में घरों के अंदर तक पानी घुस चुका है। खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह से जलमग्न हो गई हैं। जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। गांवों में आने-जाने के रास्ते बंद हो चुके हैं। वही कई स्कूलों में भी पानी भर जाने के कारण बच्चों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। गांव कलकत्त्ता पुरवा के निवासी बीरेंद्र वर्मा ने बताया कि गांव की गलियों मे...