गिरडीह, जुलाई 14 -- जंगली हाथियों ने एक बार फिर से बगोदर इलाके में उपस्थिति दर्ज कराते हुए उत्पात मचाया है। हाथियों ने धान के बिचड़े, चारदीवारी और घर के खिड़कियों को नुकसान पहुंचाया है। भारी बारिश की मार के बीच धान के बिचड़े पर हाथियों के द्वारा बरसाये गए कहर ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों को एक लाख रुपए से भी अधिक की संपत्ति का नुकसान पहुंचा है। प्रखंड के तिरला पंचायत अंतर्गत डोरियो गांव में रविवार को रात्रि में तीन हाथियों के द्वारा उत्पात मचाया गया है। बताया जाता है कि झुंड में एक छोटा जबकि दो बड़ा हाथी शामिल है। गांव में हाथियों के आने की सूचना पर ग्रामीण एकजुट हुए और किसी तरह से हाथियों को गांव से बाहर भगाया गया और न हीं तो भारी नुकसान होने की संभावना थी। इधर सोमवार को सुबह स्थानीय निवासी सह पंचायत समि...