गुरुग्राम, सितम्बर 1 -- मौसम विभाग ने हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की मानें तो कुछ जिलों में भारी जल भराव जैसे हालात भी पैदा हो सकते हैं। गुरुग्राम में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें जिले के सभी कॉर्पोरेट एवं निजी कार्यालयों से कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने की सलाह दी गई है। साथ ही स्कूलों को ऑनलाइन माध्यम से चलाने को कहा गया है।वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लास की सलाह डीसी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार ने भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए एक एडवाजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि गुरुग्राम के सभी कॉर्पोरेट और निजी कार्यालयों से अनुरोध है कि वे अपने कर्मचारियों ...