रांची, जून 18 -- रांची, विशेष संवाददाता। मौसम विभाग ने दो दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद रांची जिला प्रशासन ने सभी आपातकालीन तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए हैं। जिला प्रशासन ने आपातकालीन तैयारी के लिए जिला पंचायती राज अधिकारी को सभी मुखियाओं के माध्यम से रेड अलर्ट पर सुरक्षा उपायों की जानकारी देने और व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाकर नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और आपातकालीन किट तैयार करने को कहा है। स्कूल बंद करने या ऑनलाइन क्लास पर निर्णय लें जिला शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूलों के संचालन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। मौसम की स्थिति के अनुसार, स्कूलों को बंद करने या ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन का न...