नई दिल्ली, मई 26 -- इस बार मॉनसून 8 दिन पहले ही केरल पहुंच चुका है। वहीं महाराष्ट्र में मुंबई-पुणे समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। एक दिन पहले पुणे और सोलापुर में हुई भारी बारिश के बाद कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिली। पुणे-सोलापुर हाइवे का नजारा एकदम नदी जैसा था। यहां पानी की तेज धार में एक इनोवा कार कागज की तरह बहती हुई दिखाई दी। मौसम विभाग का कहना है कि 35 साल बाद महाराष्ट्र में इतनी जल्दी मॉनसून आ गया है। हाइवे पर जलभराव की वजह से ट्रैफिक रेंग रहा था। वहीं अधिकारियों ने तत्काल पानी निकालने का काम शुरू किया। प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि मौसम की जानकारी लेने के बाद लोग यात्रा पर निकलें। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मुंबई और अन्य इलाको में अगले तीन दिनों में...