वार्ता, अगस्त 3 -- यूपी में कही-कहीं भारी बारिश से हालात खराब हो गए हैं। इसी क्रम में कौशांबी जिले में रविवार सुबह बारिश के कारण एक कच्चा मकान भर-भराकर ढह गया। इससे मां-बेटी की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवती घायल हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में सुबह करीब 9 बजे हुई। महराजदीन रैदास का कच्चा मकान भारी बारिश के बीच ढह गया। जिससे उनकी पत्नी प्रेमा देवी (55) और उनकी दो बेटियां साधना (19) और आराधना (17) मलबे में दब गईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। एएसपी ने के मुताबिक कि तीनों को मलबे से बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्...