चाईबासा, जून 21 -- गुवा। गुवा, बड़ाजामदा, किरीबुरु-मेघाहातुबुरु व सारंडा क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी वर्षा और तेज हवाओं ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। इसी क्रम में शुक्रवार की तड़के सुबह 4 बजे मेघाहातुबुरु स्थित शॉपिंग सेंटर के पास मुख्य सड़क किनारे एक विशाल पेड़ अचानक गिर पड़ा, जिससे सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई। जानकारी के अनुसार, यह पेड़ तेज हवा और मिट्टी में लगातार हो रहे जलभराव के कारण अपनी जड़ से उखड़ गया। गिरते समय पेड़ ने सड़क किनारे की बनी बाउंड्री दीवार और उसमें लगी लोहे की ग्रिल को तोड़ते हुए भारी क्षति पहुंचाई है। हालांकि, पेड़ गिरने का समय तड़के सुबह 4 बजे का था और अंधेरा होने के कारण सड़क पर कोई आवाजाही नहीं थी, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। स्कूलों में छुट्टी, प्रशासन सतर्क लगातार...