चतरा, मई 20 -- सिमरिया, प्रतिनिधि। सिमरिया में मंगलवार की दोपहर हुई तेज बारिश और आंधी ने भयंकर तबाही मचाई। हवा और पानी का वेग इतना जोरदार था कि बिजली के तार टूट कर गिर गए। और छोटे छोटे पेड़ जमीनदोज हो गए। सिमरिया चौक पर एक गुलमोहर का पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गया। जिसके वजह से लगभग एक घंटे तक चतरा सिमरिया मुख्य पथ जाम हो गया। एक ट्रक ड्राइवर ने पेड़ की टहनियों को काटकर सड़क को किसी तरह आवाजाही के लायक बनाया। वैसे आंधी और बारिश के पूर्व ही बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई थी। पर सिमरिया में बिजली आपूर्ति कब शुरू होगी इसे लेकर लोग काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर तेज आंधी ने कई घरों में लगे सोलर पैनल को भी उखाड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। मौसम की मार के कारण समूचा इलाका अंधेरे में डूब गया। बिजली नहीं रहने के कारण पानी की सप्लाई भी ठप पड़ गई। इधर जेठुआ सब्...