अमरोहा, जुलाई 1 -- भारी बरसात के दौरान सोमवार तड़के क्षेत्र के गांव भावली निवासी हरिश्चंद्र का पक्का मकान भरभरा कर गिर गया। मकान में सो रहे हरिश्चंद्र व उसकी पत्नी रेशमा मलबे में दब गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर यहां पहुंचे ग्रामीणों ने मलबा हटाकर रेशमा व हरिश्चंद्र को बाहर निकाला। घायल हालत में दोनों को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। रेशमा की हालत नाजुक होने पर उसे रेफर कर दिया गया। फिलहाल हसनपुर के निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। उधर, गांव निवासी संजय पुत्र कलुआ के मकान की छत भी बरसात के कारण गिर गई। परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। दोनों मामलों की जानकारी राजस्व विभाग को दे दी गई है। तहसीलदार परमानंद श्रीवास्तव ने बताया कि क्षति का आंकलन कराया जा रहा है। शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...