मुरादाबाद, जून 2 -- सोमवार सुबह नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर नगर निगम टीम ने भारी फोर्स की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। गंज गुरहट्टी से अभियान की शुरुआत की गई। भारी फोर्स और नगर निगम टीम को देखकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया। व्यापारी खुद ही अपना अपना समान हटाते नजर आए। ताड़ी खाना रोड पर सड़क तक समान रखा मिला नगर निगम टीम सामान को जप्त करने की कार्रवाई करती इसी बीच नोक झोक शुरू हो गई मौके पर मौजूद डिप्टी नगर आयुक्त रामपाल सिंह ने समझ कर लोगों को शांत किया इसके बाद टीम ताड़ीखाना होते हुए जीएमडी रोड पहुंची यहां भी सड़क किनारे फुटपाथ पर अवैध तरीके से कब्जा मिला निगम टीम द्वारा अतिक्रमण को हटाने की करवाई की गई। टीम में प्रवर्तन दल की प्रभारी अविनाश गौतम नाइम हैदर, राकेश कुमार सिंह मदनपाल सिंह के अलावा कोतवाली पुलिस ...