नई दिल्ली, अगस्त 31 -- Google ने Play Store से 77 मलिशियस ऐप्स को हटा दिया है। खुद कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है। हटाए जाने से पहले इन ऐप्स को कुल मिलाकर 19 मिलियन (1.9 करोड़) से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था। लेकिन यह एक बहुत बड़े सफाई अभियान का एक छोटा सा हिस्सा मात्र है। गूगल के अपने ट्रांसपेरेंसी डेटा के आधार पर, सर्फशार्क के अनुसार, अकेले 2024 में प्ले स्टोर से लगभग 40 लाख ऐप्स हटाए गए। यानी हर दिन लगभग 11,000 ऐप्स हटाए गए। सर्फशार्क का कहना है कि इनमें से आधे से ज्यादा रिमूवल डेटा प्रोटेक्शन या प्राइवेसी उल्लंघन से संबंधित थे। इतना ही नहीं, गूगल ने पॉलिसी का उल्लंघन करने के लिए लगभग 1,55,000 डेवलपर अकाउंट भी बैन कर दिया है।सख्त नियम और डेवलपर वेरिफिकेशन दरअसल, गूगल ने पिछले साल ऐप्स के लिए नियमों को सख्त करने का वादा किया था और ...