नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- प्राइवेट सेक्टर के आरबीएल बैंक में 26% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एमिरेट्स एनबीडी बैंक ने एक ओपन ऑफर का प्रस्ताव रखा है। इसके तहत 280 रुपये की दर से शेयर बेचे जाएंगे। शेयरधारक 12 दिसंबर से 26 दिसंबर तक शेयर बेच सकते हैं, बशर्ते सेबी की मंजूरी मिल जाए। ओपन ऑफर की कुल राशि 11,636 करोड़ रुपये तय की गई है, बशर्ते यह ऑफर पूरी तरह से स्वीकार कर लिया जाए। बता दें कि एमिरेट्स एनबीडी ने आरबीएल बैंक में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 3 अरब डॉलर (26,850 करोड़ रुपये) निवेश करने पर सहमति जताई है, जो किसी विदेशी वित्तीय संस्थान द्वारा किसी भारतीय बैंक का सबसे बड़ा अधिग्रहण और भारत के बैंकिंग क्षेत्र में सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) है।भारी डिस्काउंट पर डील इस डील में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए खुली प...