इस्लामाबाद, अक्टूबर 12 -- पाकिस्तान के कई शहरों में कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) फिलिस्तीनियों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन कर रहा है। टीएलपी ने इजरायल के खिलाफ फिलिस्तीन के हक में बड़े स्तर पर विरोध मार्च शुरू किए हैं। सरकार ने इन्हें रोकने के लिए पंजाब में 1200 से ज्यादा अर्धसैनिक बलों को तैनात किया। यह मार्च लाहौर से ग्रैंड ट्रंक (जीटी) रोड होते हुए राजधानी इस्लामाबाद तक पहुंचने की कोशिश में था, लेकिन उसे रोक दिया गया। इस्लामाबाद पुलिस के मुताबिक, प्रतिबंधों का उल्लंघन कर अलग-अलग जगहों पर रैलियां करने के चलते टीएलपी समर्थकों के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई हैं। डॉन न्यूज के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि तरनोल से करीब 90 और कटी पहाड़ी से 54 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया।इस्लामाबाद पहुंचने की कोशिश ...