ब्रसेल्स, अप्रैल 4 -- एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी X (ट्विटर) पर यूरोपीय संघ (EU) का चाबुक जल्द चल सकता है। दरअसल मस्क की कंपनी संघ के नए डिजिटल सर्विसेज एक्ट (DSA) के उल्लंघन के चलते मुसीबत में फंसती नजर आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोपीय रेगुलेटर्स कंपनी पर भारी जुर्माना लगाने और प्लेटफॉर्म की कई फीचर्स में बदलाव की मांग कर सकते हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कदम डिजिटल सर्विसेज एक्ट के तहत पहली बड़ी सजा होगी। इस एक्ट के तहत सोशल मीडिया कंपनियों से अवैध कंटेंट और भ्रामक सूचनाओं पर नियंत्रण की अपेक्षा की जाती है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि जुर्माने की राशि 1 अरब डॉलर से अधिक हो सकती है, ताकि अन्य तकनीकी कंपनियों को भी सख्त संदेश दिया जा सके।दिसंबर 2023 से चल रही है जांच X पर यह जांच दिसंबर 2023 में...