गंगापार, अगस्त 13 -- उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। भारी जद्दोजहद के बाद रामनगर साधन सहकारी समिति में यूरिया खाद का वितरण किया गया। इस दौरान समिति के सचिव को किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। मंगलवार को उरुवा विकास खंड क्षेत्र के रामनगर साधन सहकारी समिति में यूरिया खाद का वितरण किया गया। इस दौरान किसानों और समिति के सचिव के बीच विवाद को नौबत बनी रही। सचिव और किसानों के बीच विवाद का कारण यह रहा कि शासन के निर्देश पर समिति में खतौनी धारक को ही खाद का वितरण किया जाना था। जबकि अनेक खतौनी धारक के परिजन खाद लेने पहुंचे थे। सचिव ने शासन के निर्देश का हवाला देते हुए जब खाद का वितरण शुरू किया तो किसान उग्र हो गए और हंगामा करने लगे। किसानों का कहना था कि अगर खतौनीधारक वृद्ध महिला पुरुष हों तो वह कैसे समिति पर पहुंच कर खाद ले जाएंगे। बुजुर्ग खतौनी...