मुरादाबाद, फरवरी 15 -- भारी छूट का बोर्ड देखकर शनिवार को शराब के शौकीनों की भीड़ दुकानों पर उमड़ने लगी। कुछ दुकानों पर तो भीड़ को काबू करने के लिए कर्मचारियों की भी तैनाती की गई। शराब के शौकीन लोग बंपर छूट का दिल खोलकर लाभ उठाना चाहते थे। आलम यह था कि शौकीन लोग ज्यादा से ज्यादा शराब का स्टॉक करना चाहते थे। कुछ लोगों का कहना था कि अभी से होली के लिए भी शराब खरीद ली है। शराब के दामों में 25 प्रतिशत की छूट के लिए दुकानों के आगे लंबी-लंबी लाइनें भी देखी गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...