स्नेहाशीष रॉय, अप्रैल 4 -- सोनियावक्फ (संशोधन) विधेयक पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी द्वारा की गई टिप्पणियों पर आज (शुक्रवार, 4 अप्रैल को) लोकसभा में जोरदार हंगामा हुआ। विपक्ष और सत्ता पक्ष के दलों के बीच सोनिया गांधी के बयान पर तीखी नोकझोंक के बीच सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। यानी राजनीतिक खींचतान और भारी तनाव के बीच बजट सत्र संपन्न हो गया। बजट सत्र का आज आखिरी दिन था। दरअसल, एक दिन पहले यानी 3 अप्रैल को कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने वक्फ संशोधन बिल को "बुलडोजर से पारित" कराया गया बिल करार दिया था, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और सत्तारूढ़ भाजपा के सदस्यों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। सोनिया गांधी ने बृहस्पतिवार को सरकार पर वक्फ (संशोधन) विधेयक को मनमाने...