नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- Sanghi Industries Q2 Result: अडानी समूह की सीमेंट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी किए हैं। दूसरी तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू तो बढ़ा है लेकिन प्रॉफिट के मामले में कंपनी ने एक बार फिर निराश किया है। बता दें कि कंपनी की नेट सेल्स Rs.284.93 करोड़ रही, जो तिमाही आधार पर 16.12% और सालाना आधार पर 88.07% की तेज बढ़ोतरी को दिखाती है। यह उछाल सिमेंट की बेहतर मांग और गुजरात स्थित प्लांट में क्षमता उपयोग में सुधार का नतीजा माना जा रहा है। बढ़े हुए राजस्व के बावजूद ऑपरेटिंग प्रॉफिट (अन्य आय को छोड़कर) मात्र Rs.24.87 करोड़ रहा, जिससे ऑपरेटिंग मार्जिन 8.73% पर सिमट गया। यह पिछली तिमाही के 10.36% से 163 बेसिस पॉइंट की गिरावट है। इसका मतलब है कि लागत दबाव अब भी...