पटना, मई 1 -- बिहार के चर्चित आईएएस संजीव हंस के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक और मामला दर्ज हुआ है। आरोप हैं कि बिजली कंपनी और बीएमएसआईसीएल में विभिन्न पदों पर रहते हुए सराकारी ठेके अपने चहेतों को दिलाए। इसकी एवज में उन्होंने भारी कमीशन लिया था। इस केस की जांच आगे बढ़ने पर बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और वरिष्ठ इंजीनियरों पर भी गाज गिर सकती है। संजीव हंस पर भवन निर्माण विभाग में भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। जानकारी के मुताबिक सरकारी ठेके को मैनेज करने के मामले में बिहार सरकार की विशेष निगरानी इकाई (एसयूवी) ने गुरुवार को आईएएस संजीव हंस के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया। इस मामले में ठेकेदार रिशु श्री उर्फ रेशु रंजन सिन्हा को मुख्य आरोपी बनाया गया है। एफआईआर में आरोप है कि ठेकेदार रेशु रंजन ने विभिन्न विभागों में अधिकारियों के साथ साठ-गांठ...