शामली, दिसम्बर 3 -- मंगलवार की रात्रि करीब 8 बजे गंगारामपुर मार्ग पर गन्ने से लदे एक ट्रक और भूसे से भरे ओवरलोड वाहनो के कारण एक किलोमीटर से भी अधिक लंबा जाम लग गया। लम्बे जाम के कारण बाईपास तिराहे,मुख्य बाजार मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया और लोगो छोटी छोटी गलियो से होकर गुजरते नजर आए। वही हरियाणा व उत्तराखंड को जाने वाले राहगीरो को भारी दिक्कते उठानी पडी। जाम दो घंटे के बाद जाकर खुल सका। चौसाना निवासी रिजवान राणा, मुबारिक अली, मुस्तफा और रूपेश सैनी ने बताया कि गन्ना सीज़न में भारी वाहनों की बढ़ती आवाजाही और यातायात नियंत्रण की कमी के कारण यह समस्या रोज़-रोज़ हो रही है।प्रशासन समय पर उचित व्यवस्था नही कर पा रहा है,जिस कारण सडको पर जाम से आमजन को समस्या पैदा हो रही है। उधर व्यापारी वर्ग भी जाम से परेशान हैं। व्यापारियों ने बताया कि सामान की ढुल...