कटिहार, दिसम्बर 18 -- हसनगंज, संवाद सूत्र प्रखंड अंतर्गत बलुआ पंचायत के भारीडीह गांव शिव मंदिर समीप क्षतिग्रस्त पुल बड़े हादसों को आमंत्रण दे रहा है। इस पुल से प्रतिदिन हजारों छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही होती है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों के अनुसार पुल की एक साइड अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। विशेषकर रात्रि के समय वाहन चालकों को पुल पार करने में काफी कठिनाई होती है। पूर्व वार्ड सदस्या माया देवी, शिव नारायण महतो, शंकर साहनी, दीपक कुमार, किशन कुमार, गुंजा कुमारी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि करीब छह माह पूर्व विभाग द्वारा पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना देते हुए एक चेतावनी बोर्ड लगाया गया था। बावजूद इसके अब तक पुल की मरम्मत...